Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016

मितानिन दिवस में मितानिनों का हुआ सम्मान,विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,सैकड़ो मरीजों ने लिया स्वास्थ लाभ

 मितानिन दिवस में मितानिनों का हुआ सम्मान,विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,सैकड़ो मरीजों ने लिया स्वास्थ लाभ...

मुंगेली/जरहागांव- मितानिन दिवस के अवसर पर नगर पंचायत जरहागांव में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं मितानीन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन कर्ता जन सेवक रामचंद्र साहू,अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जरहागांव द्वारा बताया गया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अनुमति सिविल सर्जन की विशेष सहयोग,मार्गदर्शन एवं खंड चिकित्सा अधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में जरहागांव नगर पंचायत के गांधी मैदान में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया एवं मितानिन दिवस मनाते हुए  मितानिनों का सम्मान किया गया। मितानिनों को सम्मान के रूप में फूल का गुलदस्ता साड़ी,स्मृति चिन्ह एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया, साथ ही साथ मितानिनों के प्रशिक्षक (एम टी)को भी सम्मानित किया गया। 

विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन में जिला अस्पताल से विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग के उनके सहयोगीयो की विशाल टीम उपस्थित रहे । शिविर में आवश्यकता के अनुरूप खून पेशाब एवं सिकलिंग का भी जांच किया गया । शिविर में आने  वाले मरीज के मरीजों के लिए 15 से 16 काउंटर बनाया गया था जिसमें पहले काउंटर में पंजीयन कराया जाता था। पंजीयन के बाद मरीज की स्थिति के अनुसार खून पेशाब,हीमोग्लोबिन एवं सिक्लिंन की भी जांच की जाती थी उसके बाद प्रत्येक काउंटरों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उपस्थित रही जिसमें अपने स्वास्थ्य के अनुसार वह विशेषज्ञ डॉक्टर से जांच इलाज करवाए एवं उसके बाद निशुल्क दवाई वितरण का भी काउंटर बनाया गया था,जिसमें उपस्थित मरीज ने निःशुल्क दवाई प्राप्त किया ।

 शिविर में आयुर्वेद विशेषज्ञ चिकित्सकों का भी अलग काउंटर था एवं आयुर्वेदिक दवाओं का भी निःशुल्क वितरण किया गया। शिविर में आने वाले मरीजों की स्थिति देखने से पता चला कि उनकी आवश्यकता के अनुरूप जो शिविर लगाया गया था उसे शिविर में सभी लोगों ने स्वास्थ्य का भरपूर स्वास्थ्य लाभ उठाया। विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में आए हुए मरीजों से रूबरू होने या उनसे बात करने से पता चला कि यह शिविर उन गरीब लोगों के लिए फायदेमंद या लाभप्रद रहा जो पैसों के अभाव एवं साधन संसाधन की कमी के कारण सही समय में ईलाज नहीं करा पाते और दवाई नहीं ले पाते । शिविर में आए हुए लोगों ने आयुष्मान भारत के तहत आयुष्मान कार्ड जिसका नहीं बना था उन लोगों ने भी आयुष्मान कार्ड बनवाया। 

शिविर का आयोजन सुसज्जित व्यवस्था के साथ किया गया जिसमें मरीज के लिए पीने के पानी  एवं चाय की व्यवस्था भी किया गया था। शिविर में लगभग 250 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया एवं लगभग 40 से 50 लोगों ने आयुष्मान कार्ड बनवाया। शिविर में दो मरीज ऐसे मिले जिनका खून जांच में पता जिनका कि उनका हीमोग्लोबिन HB 5 से 6 ग्राम जिनको विशेषज्ञ चिकित्सकों ने तुरन्त जिला अस्पताल भेजा गया।

विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं मितानिन सम्मान समारोह के आयोजक जनसेवक रामचंद्र साहू,अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जरहागांव,अध्यक्ष तहसील साहू जरहागांव ने बताया कि विगत कई महीनो से विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजन के संबंध में अधिकारियों से चर्चा हो रही थी तदुपरांत उच्च अधिकारियों की अनुमति सहमति से यह आयोजन किया गया। आयोजन के उद्देश्य जरूरतमंद लोगों की सेवा करना या उन जरूरतमंद लोग जिनका स्वास्थ ठीक नहीं है उनको निःशुल्क स्वास्थ लाभ दिलाना। शिविर में प्रमुख रूप से विशेषज्ञ चिकित्सा चिकित्सकों में डॉ एम के राय सिविल सर्जन डॉ जे पी कौशिक खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ बी पी चंद्रा शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ  शिवपाल सिंह सिदार,भेषज विशेषज्ञ डॉ कमलेश सत्यपाल नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, डॉ भूपेन्द्र सिंह टंडन अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ देवेन्द्र खांडे नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ संजय ओबेरॉय मानसिक रोग विशेषज्ञ, डॉ प्रगति कौशिक आयुष चिकित्सा विशेषज्ञ,डॉ कासिम कुरैशी दंत रोग विशेषज्ञ, मनीष गुप्ता बीपीएम, 

डॉ प्रशांत ठाकुर जिला नोडल आयुर्वेद अधिकारी, डॉ मीनाक्षी बंजारे चिकित्सा अधिकारी आयुष प्रभारी दशरंगपुर,डॉ अखिलेश कुमार बंजारे चिकित्सा अधिकारी,आयुष प्रभारी जरहागांव डॉ अंजिता दत्ता, डॉ अपर्णा पांडेय आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, डॉ नीतू जायसवाल आयुर्वेद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोगी विशाल टीम उपस्थित रहे। साथ ही साथ आयोजक जनसेवक रामचंद्र साहू,महेंद्र साहू वकील,मनीष कौशिक,राज साहू, केशव अंचल, धुनी राम कश्यप,टेकलाल निर्मलकर, पवित साहू,बबला साह,मनोज धृतलहरे,ओमप्रकाश साहू,राजेन्द्र जायसवाल बिरगांव,मकराल यादव, छेदी पटेल, संजय कुर्रे,कन्हैया कश्यप, मोनू कश्यप,भोला निर्मलकर,नानक कश्यप, गोपी कश्यप, प्रदीप कश्यप,  श्रवण कश्यप सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी व मरीजो की उपस्थिति रही ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ