Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016

जरहागांव ब्लॉक में कांग्रेस के छत्तीसगढ़ बंद का पूरा असर पूर्ण बंद रहा जरहागांव बरेला दशरंगपुर गांधी नगर धरमपुरा गीधा करही

जरहागांव ब्लॉक में कांग्रेस के छत्तीसगढ़ बंद का पूरा असर पूर्ण बंद रहा जरहागांव बरेला दशरंगपुर गांधी नगर धरमपुरा गीधा करही

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री दीपक बैज के निर्देश पर कवर्धा जिले के  रेंगाखार थाने में लोहारीडीह के प्रशांत साहू की थाने में पुलिस की बेरहमी से की गई पिटाई से हुई मौत एवं उनकी मां एवं अन्य निर्दोषों के साथ भी बर्बरतापूर्वक मारपीट की घटना के विरोध में पूरा छत्तिसगढ़ बंद का आह्वान किया गया था जिसके परिपालन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जरहागांव के अध्यक्ष रामचंद्र साहू के नेतृत्व में जरहागांव बंद करने का निवेदन व्यापारियों भाईयो से किया गया था जिसका समर्थन करते हुए जरहागांव बरेला दशरंगपूर गांधीनगर धरमपुरा गीधा करही के व्यापारियों ने अपनी प्रतिष्ठाने स्वस्फूर्त बंद रखे।बंद को समर्थन करने साहू समाज के तहसील जरहागांव के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के साथ समाज के युवा साथियों ने भी बंद को सफल बनाने का साथ दिया।

सभी साथियों ने अध्यक्ष के साथ जरहागांव नगर में एवं बरेला नगर में पैदल भ्रमण करते हुए सभी व्यापारी साथियों का हाथ जोड़कर धन्यवाद  ज्ञापन किया जिनके सहयोग से बंद पूर्ण रूप से सफल रह।ऑटो में लौडीस्पीकर लगाकर भाजपा सरकार के विरोध में एवं गृहमंत्री विजय शर्मा के विरोध में नारे लगाते हुए मोटरसाइकिल रैली जरहा गांव से बरेला दशरंगपुर गांधीनगर धरमपुरा गीधा करही फिर मुंगेली शहर का भ्रमण किया गया और सभी व्यापारी साथियों को बंद को समर्थन दिए उनको धन्यवाद ज्ञापन किया गया फिर वापस जरहा गांव में छोटा सा सभा का आयोजन किया गया ।बंद को सफल बनाने एवं रैली में पूरे समय पूर्व विधायक चुरावन मंगेशकर मौजूद रहे। 

उपस्थित जनों ने राज्य के भाजपा सरकार को एवं गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग किए एवं उक्त घटना में सामिल सभी दोषियों के ऊपर कड़ी से कड़ी  कार्यवाही करते हुए सभी को फांसी की सजा होनी चाहिए जिससे कभी भी किसी निर्दोष के साथ उक्त घटना घटित न हो और मृतक के परिवार को 50/ 50लाख मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी मिलनी चाहिए । कार्यक्रम में पूर्व विधायक चुरावन मंगेशकर ब्लॉक अध्यक्ष रामचंद्र साहू विष्णु खुटे तारणि विश्वकर्मा विनय यादव मकराल यादव  ओमप्रकाश साहू सतीश यादव तुकाराम साहू  राज साहू कन्हैया कश्यप मदन पटेल  शोभा साहू रामनाथ धुरी कन्हैया धुरी जोहन पटेल सनोज कश्यप गोपी कश्यप मानू पाटले नंदू साहू संजय कुर्रे महेंद्र साहू कमलेश साहू इत्यादि अन्य साथी गण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ