Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016

थाना जरहागांव क्षेत्र में जुआ खेलने वाले आरोपियों को पकड़ने में मिली सफलता, 10 जुआरी गिरफ्तार,83100 रूपये बरामद

थाना जरहागांव क्षेत्र में जुआ खेलने वाले आरोपियों को पकड़ने में मिली सफलता, 10 जुआरी गिरफ्तार,83100 रूपये बरामद

 मुंगेली/छत्तीसगढ़ - सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शंकर जायसवाल उप महानिरीक्षक द्वारा अवैध कार्य करने वालो के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने हेतु सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए थे इसी क्रम में आज मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम भथरी के सड़क किनारे खेत पर कुछ लोग ताश की पत्तियों में रुपया पैसा का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से पंकज पटेल मुंगेली एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पथरिया श्री नवनीत पाटिल के कुशल मार्गदर्शन में थाना जरहागांव से टीम तैयार कर सूचना स्थल पर घेराबंदी कर गवाहों के समक्ष 10 जुवारीयों को रंगे हाथों जुआ खेलते पकड़ा गया उनके पास एवं फल से 83100 नगद एवं ताश की पत्तियां जप्त की गई पकड़े गए आरोपी प्रशांत देवांगन पिता एस देवांगन 45 वर्ष निवासी तखतपुर राजेश बंजारे पिता छेदीलाल 40 वर्ष निवासी बेलसरी अजय महिलांगे पिता कमल प्रसाद 24 वर्ष निवासी बेलसरी खुदेश्वर पांडे पिता अशोक 38 वर्ष निवासी तखतपुर अविनाश डेनियल पिता सुभाष 42वर्ष मनीष रजक पिता परदेसी 22वर्ष

 गिरिजा शंकर जायसवाल उप महानिरीक्षक एवं सट्टा खिलाने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने हेतु सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में आज मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम भथरी के सड़क किनारे खेत पर कुछ लोग ताश की पत्तियों में रुपया पैसा का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं,प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से पंकज पटेल मुंगेली एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पथरिया नवनीत पाटिल के कुशल मार्गदर्शन में थाना जरहागांव से टीम तैयार कर सूचना स्थल पर घेराबंदी कर गवाहों के समक्ष 10 जुवारीयों को रंगे हाथों जुआ खेलते पकड़ा गया। उनके पास एवं फण से 83100 नगद एवं ताश की पत्तियां जप्त की गई पकड़े गए आरोपी प्रशांत देवांगन पिता एस देवांगन 45 वर्ष निवासी तखतपुर,राजेश बंजारे पिता छेदीलाल 40 वर्ष निवासी बेलसरी,अजय महिलांगे पिता कमल प्रसाद 24 वर्ष निवासी बेलसरी,खुदेश्वर पांडे पिता अशोक 38 वर्ष निवासी तखतपुर, अविनाश डेनियल पिता सुभाष 42वर्ष ,मनीष रजक पिता परदेसी 22वर्ष

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ