Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016

सड़क से मवेशियों को हटाने जरहागॉव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का सत्याग्रह

 सड़क से मवेशियों को हटाने जरहागॉव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का सत्याग्रह...

सड़क में गायों के रहने से आने जाने वाले लोगों को होती है परेशानी, दे रहे हादसों को न्यौता

जरहागॉव:- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जरहागॉव के द्वारा गौ सत्याग्रह कर गायों को सड़क से हटाने के लिए रैली निकालकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला। सड़क पर गायों के रहने से हमेशा आने जाने वालों को काफी परेशानी होती है। रात के अंधेरे में गाड़ी की लाइट के कारण बैठे गाय नहीं दिखते जिससे छोटे मोटे गाड़ी वाले टकराकर गिर जाते हैं जिससे  उनको गंभीर चोटें आती हैऔर कई लोगो की मौत भी हो चुकी है व कई बार बड़े बड़े बस, ट्रक के टकरा जाते हैं जिससे गायों को मौतें भी हो जा रही है इसका जिम्मेदार भाजपा सरकार हैं जो गायों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। 

बता दें कि देश में गौ माता के रूप में गाय की पूजा की जाती है। जिसकी सुरक्षा व उचित व्यवस्था सरकार की जिम्मेदारी होती है लेकिन जब से बीजेपी की सरकार बनी है तब से गौ माता की सुरक्षा को भूल गई है जिसके कारण सड़कों में बैठे अनेक गायों की हादसों में मौत हो जा रही है जिसको देखते हुए जरहागॉव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने गौ सत्याग्रह कर सरकार पर नाकामी का आरोप लगाया है। इस रैली में पूर्व विधायक चुरावन मंगेशकर ने साय सरकार पर निशाना साधते हुए कहा यह सरकार हमारी गौ माता की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है जो अत्यंत निंदनीय है।

सरकार गौ माता पर ठोस कदम नहीं उठाएगी तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा। जरहागॉव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामचंद साहू ने कहा छत्तीसगढ़ में जब से भाजपा सरकार आई है तब से पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के गौठान को एवं गौधन न्याय योजना चलाकर गायों मवेशियों को संरक्षित करने का काम किया था जिसे भाजपा सरकार ने बंद कर बेजुबान मवेशियों को मुख्य मार्ग में मरने पर मजबूर कर दिया ।सरकारी आंकड़ों के अनुसार अभी तक मुख्य मार्गों में मवेशियों के कारण 77दुर्घटनाओं में 55लोगो की मौतें हुई हैऔर इन्ही दुर्घटनाओं में  व बड़ी गाड़ियों के चपेट में आने से सैकड़ों बेजुबान गौ माताओं मवेशियों की मौतें हुई है जिसकी जिम्मेदार कौन ? भाजपा सरकार छः ग शासन या प्रशासन ?ब्लॉक अध्यक्ष रामचंद्र साहू के नेतृत्व में ब्लॉक के पदाधिकारियों ने शासन एवं  जिला प्रशासन मुंगेली इस संदर्भ में  कई बार ज्ञापन देने के बाद भी इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाई है उनके उदासीनता बताती है कि गौ माता की सुरक्षा पर कितने चिंतित हैं, आये दिन गौ माता हादसे में कभी घायल तो कभी उनकी मौत भी हो जा रही है जिसके लिए सरकार कोई कदम नहीं उठा रही। अगर आगे कोई कदम नहीं उठाती है तो आंदोलन का रूप इससे बड़ा होगा । इस संदर्भ में माननीय उच्च न्यायालय का भी आदेश शासन एवं प्रशासन को मिला है कि खुले में घूम रहे मवेशियों को संरक्षित करने का प्राप्त होने के बावजूद भी कुंभकरणीय नींद में सो रही भाजपा सरकार,इनको माननीय उच्च न्यायालय के आदेश की भी परवाह नही है। 

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक चुरावन मंगेशकर जरहागॉव ब्लॉक केअध्यक्ष रामचन्द्र साहू मदन पटेल तेंजसिंह क्षत्रीय  पवित्र साहू मकराल यादव, सहदेव जायसवाल, विनय यादव, तारिणी विश्वकर्मा, टेक लाल निर्मलकर उत्तरा अनंत राजेन्द्र जायसवाल सतीश यादव राज साहू कन्हैया कश्यप भोला निर्मालकर पवन जायसवाल राजेन्द्र कश्यप सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ