परीक्षा : रसायन शास्त्र में घबराने की बजाए करे जमकर अभ्यास- शिक्षाविद्ध सरफराज
रसायन शास्त्र में मिलते हैं 100 में 100 अंक
रसायन शास्त्र विषय छात्र जीवन में बेहद महत्वपूर्ण स्थान रखता है जिसे यह विषय पसंद है उसके लिए यह तो अत्यंत रोचक होता है लेकिन जिसे रसायन शास्त्र हल करने में परेशानी आती है इसके लिए यह किसी मुश्किल से कम नहीं । आगामी 1 मार्च से माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं आरंभ हो रही है
एकाग्र होकर पढ़ें
इकरा क्लासेज के संचालक एवं रसायन शास्त्र के शिक्षाविद सरफराज ने बताया सीजी बोर्ड परीक्षा पैटर्न में कोई बदलाव नहीं आया है जिससे विद्यार्थियों को कोई नई रणनीति बनानी पड़े रसायन शास्त्र के विषय में शत प्रतिशत अंक लाना संभव है 4 एवं 5 अंकों के प्रश्न तीनों सेट में एक जैसे ही होते हैं और इसके लिए बड़े प्रश्नों के अभ्यास की आवश्यकता होती है जिससे अंक आसानी से प्राप्त किए जा सकते हैं ।
अंकिक प्रश्नों के लिए विलयन,विद्युत रसायन एवं रासायनिक बलगतिकी का अभ्यास करें और 1 अंक 2 अंक एवं 3 अंकों के लिए क्रमशः छोटे-छोटे पॉइंट्स व मध्यम तथ्यों को पढ़ें, इसी रणनीति से अध्ययन करने पर निश्चित ही अच्छे परिणामों की उम्मीद बढ़ जाती है । अधिकांश विद्यार्थी कार्बनिक रसायन में उलझ जाते हैं जिसे दूर करने के लिए रसायन शास्त्र विषय के विशेषज्ञ सरफराज ने महत्वपूर्ण टिप्स दिए हैं।
उपयोगी टिप्स
1 पिछले 5 वर्षों के प्रश्न पत्रों को अच्छे से पढ़ें एवं प्रत्येक प्रश्न को हल करें
2 ऑर्गेनिक केमिस्ट्री के सारे फार्मूले एवं नेम्ड रिएक्शन को एक स्थान पर लिख कर रखें जिन्हें निरंतर याद करते रहे
3.अंतिम समय में नए टॉपिक का अध्ययन बिल्कुल भी ना करें
4.डाउट का तत्काल समाधान करें
5. कमजोर पहलू को पहचान कर उस टॉपिक के प्रश्नों को ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करें
0 टिप्पणियाँ