नंदू यादव/संभागीय ब्यूरो सरगुजा
----------------------------------------
घासी/घसिया समाज की आवंटित सामाजिक भूमि पर सरपंच और तहसील का बाबू लगा रहा ग्रहण मुख्यमंत्री के आदेश को दिखाया ठेंगा समाजिक पदाधिकारियों द्वारा कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन
सुरजपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सूरजपुर प्रवास के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों से भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम में उनके द्वारा जिले के अंतर्गत विभिन्न समाजिक संगठनों को जिला मुख्यालय के समीप 10%राशि में भूमि उपलब्ध कराने संबंधी आदेश तत्कालीन कलेक्टर सूरजपुर को दिया गया था। जिसमें घासी समाज के द्वारा दिनाँक 25.01.2022 को कलेक्टर सूरजपुर को आवेदन दिया गया था जिसमें कलेक्टर सूरजपुर के द्वारा सूरजपुर तहसीलदार को भूमि आवंटन करने संबंधी निर्देश दिया गया था साथ ही समाज के पदाधिकारीयों को तहसीलदार के संपर्क में रहकर कागजी कार्यवाही पूर्ण करने कहा गया तहसीलदार के द्वारा दिनाँक 29.03.2022 को हल्का पटवारी नं.-07 ग्राम नमन्दगिरी को आदेश दिया गया कि घासी/घसिया जाति समाज कार्यालय भवन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के संपादन के लिए भूमि चिन्हाकित कर जाँच प्रतिवेदन करते हुऐ खसरा, नक्शा कि प्रतियाँ प्रस्तुत कर सुनिश्चित करें जिसमें संबंधित पटवारी के द्वारा दिनाँक 13.06.2022 को रिंग रोड (बायपास ) नमदगिरी कंवर समाज को आवंटित सामाजिक भूमि के बगल में 17 डिसमिल भूमि जिसका खसरा नंबर 1284/1 शासकीय गोचर मद से प्रस्तावित कर भूमि चिन्हाकित कर घासी जाति समाज को दिया गया था। उक्त भूमि पर समाज के द्वारा संगठन के नाम का बोर्ड लगाया गया है जिसमें स्पष्ट रूप से घासी समाज हेतु भूमि आरक्षित लिखा हुआ बोर्ड लगा है।
29.04.2022 को तहसीलदार के द्वारा विभागों के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र हेतु इस्तिहार जारी किया गया तदसंबंध में ग्राम पंचायत सरपंच नमदगिरी से इस्तिहार कि कॉपी लिया गया एवं सभी 6 विभागों से आदेश कि पावती कॉपी भी ले लिया गया है और आदेशित तारीख 13.05.2022 तक किसी भी व्यक्ति के द्वारा आक्षेप/दावा आपत्ति नहीं किया गया जिसके फलस्वरूप घासी समाज के द्वारा यह मान लिया गया कि उक्त भूमि पर अब एकाधिकार केवल घासी समाज का हो गया है।
सूत्रों को माने तो नमदगिरी के सरपंच और तहसीलदार के (बड़े बाबू) जोगेश्वर राजवाड़े के सांठगांठ द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से इश्तिहार समाप्ति तिथि के बाद नियम की धज्जियां उड़ाते हुए जाति विभेद के कारण जमीन नहीं दिया गया जबकि वर्तमान जमीन के अगल- बगल में ही उनके द्वारा दूसरे अलग-अलग समाजों को भूमि आवंटन कर दिया गया। परंतु घासी/घसिया जाति समाज के लोगों को जमीन नहीं दिया गया जबकि घासी समाज को यह कहा जा रहा है कि इस्तिहार में आक्षेप लग गया है अब तुम लोगों को जमीन नमदगिरी ग्राम में नहीं मिलेगा अब देखना यह है कि शासन प्रशासन घृणित समाज की सोच रखने वाले व्यक्तियों के मंसूबों पर कामयाबी दिलाती है या फिर दलित समाज को न्याय दिलाती है।
इस विषय को लेकर किसान कांग्रेस नेता विमलेश दत्त तिवारी के नेतृत्व में घासी/घसिया समाज के जिलाध्यक्ष मदन सारथी जिला सचिव सुनील सारथी जिला संरक्षक बसंत राम शिव नारायण सेंकराज जिला उपाध्यक्ष भूषण बघेल, रामसुरज सारथी, दूहन राम संगठन मंत्री पवित्र नाथ सारथी रामसागर सारथी, महामंत्री बलिंदर प्रसाद सूरजपुर ब्लॉक अध्यक्ष लड्डू प्रसाद भैयाथान ब्लॉक अध्यक्ष सिद्धार्थ प्रसाद रामानुज नगर ब्लाक अध्यक्ष नरेश सारथी युवा जिला अध्यक्ष रामकुमार सारथी युवा ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप सारथी युवा जिला उपाध्यक्ष राहुल सारथी युवा जिला सचिव संजीव कुमार सारथी ब्लॉक कोषाध्यक्ष सत्यनारायण सारथी, हरिहर सारथी,धर्मसाय,जटाशंकर, पंकज इत्यादि सैकड़ों की संख्या में सामाजिक पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ