ब्लाक कांग्रेस कमेटी पथरिया अध्यक्ष के लिए घसियाराम लहरे एक अच्छा विकल्प,श्री लहरे पार्टि को दिला सकते है अच्छा प्रतिसाद
वे पिछले तीस वर्षो से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एवं विभिन्न पदों पर रहते हुए सेवाएं दी है व उनके परिवार की राजनीतिक पृष्ठभूमि कांग्रेस पार्टी से जुड़ी हुई है। वे विधायक प्रतिनिधि बिल्हा विधानसभा पथरिया वर्ष 2013 से 2018 तक रहें हैं। साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ में जिला महामंत्री के पद पर सेवाएं दे चुके हैं। वर्तमान में जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली के संयुक्त महामंत्री पद पर कार्य कर रहा हैं व सतनामी नवदीप कल्याण समिति सरगांव में उपाध्यक्ष पद पर 2008 से अब तक बिलासपुर परिक्षेत्र अन्तर्गत कार्य करते आ रहें हैं । वे वर्तमान में सतनामी नवजीवन कल्याण समिति परिक्षेत्र सरगांव में कोषाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं। उनकी जीवन राजनीतिक से प्रारंभ से ही जुडा वे वर्ष 2003 में पंच के पद निर्वाचित हुआ था। बिल्हा विधानसभा अन्तर्गत समाजिक क्षेत्र में हमेशा से प्रभावी छवि रहा है व प्रत्येक विधानसभा चुनावों में सकारात्मक भूमिका निभाते रहें हैं। समाजिक स्तर पर भी अच्छी पकड़ है वे समाज कार्यो में हमेशा सक्रिय रहते हैं। मिलनसार प्रवृत्ति के चलते सभी समाज के छोटे बड़े व बुजुर्गों के बीच अच्छी पेठ बनाये हुए हैं। इन सभी चीजों को देखा जाए तो ब्लाक अध्यक्ष के लिए घसियाराम लहरे एक अच्छा विकल्प है।जिससे संगठन को एक अच्छा नेतृत्वकर्ता मालेगा साथ ही उनकी अगुवाई में क्षेत्र पार्टी को मजबूती मिल सकती है।
1 टिप्पणियाँ