◆मुंगेली/प्रदीप मानिकपुरी◆
-----------//---------//-----------
चरित्र शंका पर पत्नी की हत्या कर पति पहुंचा थाने,पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा न्यायायिक रिमांड पर जेल
जरहागांव/मुंगेली:-प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ आज दिनांक 17.06.2022 को प्रातः करीबन 08:00 बजे आरोपी श्रीराम उर्फ भोला यादव पिता स्व ० मिलन यादव ग्राम तराईगांव निवासी थाना जरहागांव पहुंचकर बताया वह चरित्र शंका पर अपनी पत्नी जानकी बाई की टंगीया और बशूला से मार कर हत्या कर दिया है । सूचना पर पुलिस अधीक्षक मुंगेली को अवगत करा कर दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी भुपेन्द्र चन्द्रा हमराह स्टाफ के साथ तत्काल ग्राम तराईगांव ( ठकुरीकापा ) पहुंचे जहां मृतका जानकी बाई पति श्रीराम उर्फ भोला यादव का शव घर के बरामदे में ही चादर से ढका हुआ रखा था ।
मृतका के भाई रामेश्वर यादव के द्वारा बताया गया कि घटना के सूचना मिलने पर वह अपनी बहन जानकी बाई के घर पहुंचा जहाँ जानकी बाई बेहोशी की हालत में तड़प रही थी। जिसे 108 एम्बुलेंस बुलाकर ईलाज हेतु तखतपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये थे,जहां डॉक्टरों के द्वारा मृत घोषित करने पर वापस लेकर आये है।आरोपी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया की उसकी पत्नी चरित्रहीन थी जिसे वह कई बार अच्छे से रहने बोल चुका था,लेकिन वह नही मान रही थी । आज प्रातः करीबन 05:00 बजे इसी बात पर आरोपी का अपनी पत्नी से विवाद हो गया । जिसके बाद आरोपी ने घर में रखे हुए टंगीय एवं बशुले से वार कर जानकी बाई की हत्या कर दी और सूचना देने थाना पहुंच गया ।















0 टिप्पणियाँ