Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016

सरपंच राजेश साव ने एक बार फिर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन,ताप्ती धूप में ग्रामीणों की तकलीफ को लेकर राजेश साव सरपंच पहुँचा जिला कलेक्टर

 जिला--महासमुंद (छ. ग.)ब्लाक--पिथौरा

------------------------------------------------

सरपंच राजेश साव ने एक बार फिर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन,ताप्ती धूप में ग्रामीणों की तकलीफ को लेकर राजेश साव सरपंच पहुँचा जिला कलेक्टर

पिथौरा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत कंचनपुर के सरपंच राजेश साव ने एक बार फिर ग्रामीणों के एवं जर्जर मार्ग की समस्या को देखते जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन ज्ञात हो कि कई वर्षों से जर्जर मार्ग निराकरण हेतु कई बार कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया किंतु आज तक जर्जर मार्ग का निराकरण नहीं हुआ, राजेश साव ने बताया कि कंचनपुर से पंडरीपानी तक वन मार्ग लगभग 2 किलोमीटर एवं कंचनपुर से पौसराडीपा राजस्व मद का मार्ग लगभग 2 किलोमीटर एवं कंचनपुर से छुवालीपतरेहिंन तक राजस्व मद का मार्ग लगभग 3 किलोमीटर छुवालीपतरेहिंन से पिपरोद के बीच में एक छोटा पुल निर्माण भी किया गया हैऔर वन मार्ग लगभग 2 किलोमीटर है जो कि अत्यंत जर्जर होने के कारण स्कूली छात्र छात्राओ , ग्रामीणों , सब्जी बिक्रेता , मरीज , एवं सभी राहगीरों को इस मुख्य मार्ग पर आवागमन करते भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है , यह मार्ग कंचनपुर , सांकरा से ब्लाक पिथौरा तक जुड़ती हैं ये जर्जर मार्ग से जाने पर 23 किलोमीटर पिथौरा और बरसात के दिन में जर्जर मार्ग बंद होने पर भगत देवरी से घूमकर जाना पड़ता है और घूमकर जाने पर लगभग 47 किलोमीटर की दूरी तय कर ब्लाक तहसील ऑफिस पिथौरा जाना पड़ता है । राजेश साव सरपंच एवं पंचपति तेजराम पटेल ने बताया कि जर्जर मार्ग पर जाने आने में बहुत ही तकलीफ़ होती है जर्जर मार्ग पर बरसात के दिन जब रास्ता फीसलता है और बड़े बड़े गढ़े रहता राहगीर ,एवं स्कूली बच्चे गिरते है जिसके कारण उनके पालक बच्चे के स्कूल जाने पर मनाकर उनके अच्छे भविष्य , बच्चे के सपना को चूर -चूर करने पर मजबूर हो जाते है , किसी मरीज को तत्काल हॉस्पिटल लेजाना रहता है और जब शासकीय वाहन को फोन लगाया  जाता है तो रास्ता के चलते विलम्ब समय पहुचती है तब तक मरीज हालात गंभीर हो चुकी होती है,अभी कुछ दी पहले एक चलता फिरता एक 26 वर्ष की लड़का अचानक तबियत खराब हुवा और हास्पिटल पहुते 10 मिनट बाद उनका मृत्यु हो गया। ऐसे कई  दुखत घटना और किस्से  देखने को मिलते है जिसका बयां नही किया जा सकता,लोग कहते है जिनका मृत्यु जितना दिन तक है उतना दिन तक ही जीवित रहता है , पर राजेश ने कहा अगर समय पर मरीज को हॉस्पिटल पहुचाते है शायद मरीज की जान बचाना सम्भव हो सकता है। जर्जर मार्ग की दुःखद घटना को ग्रामीणों ने  कई विधायक,नेता,वन विभाग के पदाधिकारी,एवं जिला कलेक्टर को पिछ्ले 35 - 40 वर्षो से अवगत कराया जा रहा हैं जो कि आज तक निराकरण नही ,ये सारी समस्या को देखते सरपंच राजेश साव ने पांच पंचायत के पंच सरपंच को जर्जर मार्ग के सम्बन्ध में मीटिंग बुलया था तो सभी सरपंच एवं पंच ने राजेश साव की बातों पर सहमति दिए । राजेश साव सरपंच ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से तब तक ज्ञापन देते रहेंगे जब तक मांग पूरी नही होती या फिर ग्रामीणों के साथ भूख हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन पर बैठेंगे। सरपंच राजेश साव तेजराम पटेल एवं ग्रामवासियों ने कलेक्टर के नाम पर आवेदन बनाकर उनमे दस्तख़त कर जिला कलेक्टर के हाथों ज्ञापन सौपा,जिला कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर ने कहा वन मार्ग है वन विभाग से कराया जाएगा मैं बात करूंगा पर सरपंच राजेश साव ने जर्जर मार्ग पूरी विस्तार से बताया छुवालीपतरेहिंन और पिपरौद के बीच वन मार्ग 2 किलोमीटर एवं कंचनपुर से पंडरीपानी के बीच वन मार्ग लगभग 2 किलोमीटर और कंचनपुर से पौसराडीपा,कंचनपुर से छुवालीपतरेहिंन तक राजस्व मद का मार्ग है बताया । तब जिला कलेक्टर ने सरपंच राजेश साव तेजराम पटेल एवं ग्रामवासियों को एक बार फिर आस्वाशन दिया और कहा अब जल्द से जल्द जर्जर मार्ग का निराकरण करवाएंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ