मापदंड का नहीं किया जा रहा पालन,मनमाने तरिके से हो रहा निर्माण,विरोध करने पर ग्रामीणों से की जा रही बदसलूकी....
मुंगेली- गौरतलब हो कि जरहागांव से लोरमी तक सड़क निर्माण प्रगति पर है,जहाँ निर्माण में लगे कर्मचारी अपने में मस्त हैं। ग्रामीण कुछ बोले तो हुज्जतवबाजी में उतर जा रहें हैं वहीं मापदंड का ख्याल भी नहीं रखा रहा। सड़क निर्माण प्रारंभ होने से पहले सर्वे हुआ था,माप जोख कर दोनो किनारों में मार्किंग की गई थी। जिसके हिसाब से मकान,दुकान सहित खाली जमीन के मुआवजे की राशि दी गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रहवासी क्षेत्र में सड़क किनारे दोनों ओर नाली निर्माण होना है। जिसके लिए हाल में जरहागांव वार्ड नंबर 12-13 में कार्य चल रहा है। जहाँ संबंधित इंजिनियर मार्किंग के हिसाब से नाली निर्माण कराने की बजाय अपनी मनमानी करते हुए मापदंड को नजरअंदाज कर मार्किंग से अधिक की खुदाई करा रहें हैं। मकान व दुकान मालिक द्वारा विरोध करने पर सड़क निर्माण कार्य में लगे इंजीनियर तोषिक आलम कहा कि हम जहां से पाएंगे वहां से तोड़ेंगे,हमे बलपूर्वक तोड़ने का आदेश है। एक ओर जहाँ शासन-प्रशासन जनहित को ध्यान में रखते हुए सड़क निर्माण करा रही है वहीं सड़क निर्माण में लगे संबंधित कर्मचारी कहीं भी बलपूर्वक तोड़फोड़ करने का अधिकार होने का दावा कर रहें है।
![]() |
| तोषिक अहमद,इंजिनियर |
एक ओर जहाँ पूर्व दिशा में मार्किंग को ध्यान में रखते हुए नाली निर्माण करना शुरू कर दिए हैं जबकि स्कूल की बाउंड्री वाल से अंदर पूर्व में अवलोकन के समय निशान लगाया गया था। ठीक इसके विपरीत अभी वर्तमान में दूसरी छोर की ओर लगातार बढ़ाया जा रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों ने जरहागांव अतिरिक्त तहसीलदार को अवगत कराते हुए मापदंड को ध्यान में रखकर निर्माण कराने की मांग को लेकर ग्यापन देने की बात कही है। परंतु तहसीलदार जरहागांव छुट्टी पर थे,उन्होंने छुट्टी से वापस आते ही मामले को संग्यान में लेकर कार्यवाही करने की बात कही है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण में अनियमितता का अंबार लगा हुआ है। जिसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से के बाद भी किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हो रही है,नतिजतन निर्माण में लगे कर्मचारी स्थानीय ग्रामीणों से ही हुज्जतवबाजी व बद्सलूकी करने से बाज नहीं आ रहें। वहीं बेबस ग्रामीण अधिकारियों के चौखट नापने को विवश हो रहें हैं।
![]() |
| जितेन्द्र द्विवेदी,ग्रामीण |
















0 टिप्पणियाँ