Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016

सरगुजा जिला के बतौली पुलिस ने 93 नग सिरप के साथ दो युवको को धरदबोचा,कार्यवाही कर भेजा जेल

 जिला ब्यूरो सरगुजा तौफीक अहमद खान

----------------------------------------------------

सरगुजा जिला के बतौली पुलिस ने 93 नग सिरप के साथ दो युवको को धरदबोचा,कार्यवाही कर भेजा जेल

क्षेत्र में नहीं थम रही है नशे की कारोबारी जहां आए दिन नशे की कारोबारी ऑल फुल रही है जी हां ऐसा ही एक मामला सरगुजा जिला के थाना बतौली का है 

पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सीतापुर  चंद्रकांत गवर्ना के मार्गदर्शन में थाना बतौली के द्वारा दिनांक 21.03.22 को मुखबिरी की सूचना पर एक सफेद रंग की मारुति सुजुकी कार नंबर 0-CG 04 DL 7786 को रोककर पूछताछ करने पर उसमें बैठे दो व्यक्ति कार में सवार होकर ग्राहक का तलाश करते मिले वाहन चालक से उसका नाम पूछने पर अपना नाम योगेश पोरते पिता स्व 0 खिरू साय पोरतें उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम भटको लंगरूपारा तथा बगल सीट में बैठा व्यक्ति अपना नाम छोटू यादव पिता द्वारिका प्रसाद यादव उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम गेरसा थाना लुंडरा का होना बताएं जिनके पास संदिग्ध वस्तु होने की अंदेशा पर संदेहियो के वाहन कार की तलाशी लिए जाने पर कार की सीट के पीछे एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में कुल 93 नग कप सिरप कूल -9300ml कीमत -15249 रुपए एवं आरोपी छोटू यादव के पास से जमा तलाशी के दौरान सिरप बिक्री की रकम 14 00रुपए बरामद हुआ विधिवत कार्यवाही करते हुए कुल 93 नग कप सिरप एवं वाहन मारुति सुजुकी कार क्रमांक0-CG 04 DL7786 तथा नगदी रकम 14 सो रुपए आरोपियों के संयुक्त कब्जे से जप्त किया गया है।

आरोपियों के विरुद्ध धारा 21(C) एनडीपिसेक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिर 0 कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक आर 0पी 0 साहू,Asi मनोज उपाध्याय, प्र 0 आर 0-741,716 की भूमिका सक्रिय रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ