जिला ब्यूरो सरगुजा तौफीक अहमद खान
----------–-------------------------------------------
सीतापुर की बेटी शिल्पा रानी (गुलेल) वर्ल्ड सिलिंग सुट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर क्षेत्र का किया नाम रोशन
सरगुजा - जनपद पंचायत सीतापुर में एक दिवसीय राज्य स्तरीय टी,जी,वर्ल्ड सीलिंग शुट (गुलेल) प्रतियोगिता महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर सीतापुर की बेटी शिल्पा रानी सीतापुर की नाम रौशन कर अतिथियों का सर ऊंचा की , मैं आपको बता दूं संरक्षक - सम्मानीय शैलेश बाबा जी (उपाध्यक्ष जनपद पं. सीतापुर/चलता), मुख्य अतिथि - श्रीमती शांती देवी(अध्यक्ष- जनपद पं. सीतापुर),विशेष अतिथि- संजय सिंह(सी.ई.ओ./डिप्टी कलेक्टर सीतापुर) सुनील तिग्गा (अध्यक्ष- छ.ग. राज्य गुलेल शाखा), ईल्याजर कुमार (डायरेक्टर-अल्फा ओमेगा ईंगलिश मीडियम पब्लिक स्कूल), मोती भगत (सदस्य-जनपद पं सीतापुर)अरूण कुमार मिंज (अध्यक्ष विधानसभा सीतापुर), शिवकांती सारथी(उपाध्यक्ष- महिला कांग्रेस ग्रामीण सीतापुर), हरि यादव (जिला सयोंजक-एकता परिषद सरगुजा), चन्दन टोप्पो (टेक्नीक्ल डायरेक्टर-गुलेल),देवलाल एक्का जी, राजकुमारी तिर्की, कमलेश सिंह,उमेश मिंज,अंकुर, बुद्धेश्वर, सतीश, कमलेश लकडा जी हरउल्लास खुशी जाहिर कर मेंडल/ प्रमाण पत्र प्रदान किये, जिसमें पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान नानसाय, द्वितीय स्थान सनक साय कोरवा मैनपाट, तृतीय स्थान भजन राम सुरजपुर ने बाजी मारी।
वही महिला वर्ग में प्रथम स्थान शिल्पा रानी सीतापुर सरगुजा से, द्वितीय स्थान दुर्गावती गुर्जर चांदनी सुरजपुर जिला बिहारपुर , तृतीय स्थान सुनैना, दिपिका सिंह ने बाजी मार गोवा में होने वाली राष्ट्रीय गुलेल प्रतियोगिता के लिए चयनित होकर छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन कि है।
0 टिप्पणियाँ