लोरमी/मुंगेली
-----------------------------
मसनी मसना सेवा मंच के कार्यकर्ताओं ने चलाया स्वच्छता अभियान
गांव में सकारात्मक बदलाव व युवाओं के बीच लोकप्रिय संगठन हमर मसनी मसना सेवा मंच के सदस्यों ने प्रेरक पहल करते हुए गांव के श्रद्धा केंद्र महामाया परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया।समिति सेवकों ने बताया कि अपने गांव की सेवा व सुश्रुषा करना हम सबका सामूहिक कर्तव्य है,बेफिजूल मोबाइल में समय गफलत में न गवाकर गांवों के रचनात्मक परिवर्तन में हम सबको मिलकर पहल करके बदलाव लाना है।गांव के स्कूल की साफ सफाई,गलियों को गन्दगी मुक्त करना ,पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करना हमारा उद्देश्य है।धीरे से सम्पूर्ण गांव के सभी लोगों को इन मुहिम से जोड़ते हुए एक अच्छा सन्देश देना है।ताकि सभी एकजुटता के साथ गांव में सेवा सुरक्षा व संस्कार के काम में संलग्न हो। इस अवसर पर समिति के संयोजक अरुण साहू,रमाकांत कश्यप,ग्राम प्रमुख परमेश्वर कश्यप,राजेन्द्र जगत,खड़ानन कश्यप,जग्गू,राहुल,विकास,हरीश कश्यप,शुभम पाठक,वीरेन्द्र, किशन साहू,महेश्वर साहू,भूषण कश्यप,कोमल,पुष्पराज साहू,अनुराग वैष्णव,भरत वैष्णव आदि ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
1 टिप्पणियाँ