Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016

गोंडवाना समाज द्वारा नया खानी पर्व की पावन बेला में ठाकुर जोहरनी का आयोजन किया गया

 वीरेन्द्र नेताम/बड़े राजपुर

-----------------------------------------

गोंडवाना समाज द्वारा नया खानी पर्व की पावन बेला में ठाकुर जोहरनी का आयोजन किया गया

कोडागांव -जिला अंतर्गत  उपखंड बड़ेराजपुर में गोंडवाना समाज द्वारा नया खानी पर्व की पावन बेला में ठाकुर जोहरनी का आयोजन किया गया था , जिसमें गांयता ,पुजारी ,पटेल और गांव के प्रमुख नागरिकगण द्वारा कुड़ाई पत्ता में नया धान का बीज चिवरा बनाकर सबको नया बीज के रूप में प्रसाद वितरण किया गया और यह पर्व  पूरे हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम में नाच ,गाना गाकर मनाया गया साथ ही सभी प्रमुखों द्वारा  सभी को  एकता के रूप में रहने के लिए संदेश दिया।



एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ