वीरेन्द्र नेताम/बड़े राजपुर
-----------------------------------------
गोंडवाना समाज द्वारा नया खानी पर्व की पावन बेला में ठाकुर जोहरनी का आयोजन किया गया
कोडागांव -जिला अंतर्गत उपखंड बड़ेराजपुर में गोंडवाना समाज द्वारा नया खानी पर्व की पावन बेला में ठाकुर जोहरनी का आयोजन किया गया था , जिसमें गांयता ,पुजारी ,पटेल और गांव के प्रमुख नागरिकगण द्वारा कुड़ाई पत्ता में नया धान का बीज चिवरा बनाकर सबको नया बीज के रूप में प्रसाद वितरण किया गया और यह पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम में नाच ,गाना गाकर मनाया गया साथ ही सभी प्रमुखों द्वारा सभी को एकता के रूप में रहने के लिए संदेश दिया।
1 टिप्पणियाँ