Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016

30 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब एवं 150 लीटर हडिया (राइस बियर) के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार।

सूरजपुर छत्तीसगढ़/सुरेंद्र साहू

--------------------------------------------

 संभागीय उड़नदस्ता संभाग सरगुजा एवं आबकारी विभाग सूरजपुर की कार्यवाही से 30 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब एवं 150 लीटर हडिया (राइस बियर) के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार।

विभिन्न राज्यों में जहरीली शराब से हुई जनहानि को ध्यान में रखते हुए सह सचिव आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़ एवं प्रबंध संचालक मार्केटिंग कारर्पोरेशन द्वारा मदिरा के अवैध बिक्री पर  नियंत्रण एवं कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं इसी तारतम्य में कलेक्टर सूरजपुर श्री गौरव कुमार सिंह के निर्देशन एवं श्री आशीष श्रीवास्तव, उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता सरगुजा के मार्गदर्शन में तथा श्री पी. एस. नायक, जिला आबकारी अधिकारी संभागीय उड़नदस्ता संभाग सरगुजा के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व आबकारी अपराधों पर नियंत्रण हेतु जारी अभियान के तहत दिनांक 20/9/ 2021 को विश्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मे मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ग्राम बरपार करमपुर थाना बिश्रामपुर पन्नेलाल पिता दुहन राम उम्र 28 वर्ष जाति विराम से टेस्ट परचेस कराने पर महुआ शराब एवं हडिया (रिईस बीयर)  विक्रय करना पाया गया! कार्रवाई करते हुए विक्रय हेतु रखे 30 मीटर हार भट्टी कच्ची महुआ शराब एवं 150 लीटर राइस डियर जप्त किया गया। आरोपी के द्वारा बताया गया कि वह राइस बियर महुआ शराब बिश्रामपुर शहर में विक्रय हेतु उपलब्ध कराता था। राईस बीयर के कारण शासकीय मदिरा के बीयर की बिक्री प्रभावित होती है। आरोपी को आबकारी अधिनियम की गैर जमानती धारा 34 (2)एवं 59 (क) के तहत  नयायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।

उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी सुश्री शशि कला पैकरा, आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती सपना सिन्हा, श्री टी.आर.केहरी, आबकारी उपनिरीक्षक संभागीय उड़नदस्ता संभाग सरगुजा, आबकारी मुख्य आरक्षक श्री कुमारू राम खेरवार,रमेश दुबे, आरक्षक श्री गिरजा शंकर शुक्ला, धर्मजीत शर्मा,कमलेश राजवाड़े, श्याम सुंदर सिंह, रोशन सिंह,दिनेश जयसवाल, नरेंद्र रजवाड़े, महिला सैनिक सविता राजवाड़े,एवं वाहन चालक तुलेश्वर त्रिलोचन सिंह का सक्रिय योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

www.cgvoice24.com ने कहा…
थडररलभलभलल