मनरेगा बचाओ अभियान के तहत पथरिया ब्लॉक में कांग्रेस का जोरदार विरोध प्रदर्शन
प्रदेश में मनरेगा को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। 12 जनवरी से 26 फरवरी तक चल रहे “मनरेगा बचाओ अभियान” के तहत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी द्वारा लगातार जिलों और ब्लॉकों में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पथरिया ब्लॉक में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में मनरेगा के मुद्दे को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन का तरीका प्रतीकात्मक और संदेशात्मक रहा, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनरेगा के तहत गोदी खुदाई कर सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। इस प्रदर्शन में जिला, ब्लॉक और मंडल स्तर के बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में आरोप लगाया कि सरकार द्वारा मनरेगा को कमजोर किया जा रहा है। काम के दिनों में कटौती, मजदूरी भुगतान में देरी और नियमों में बार-बार बदलाव से मजदूरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने कहा कि मनरेगा देश की सबसे महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं में से एक है, जिसने ग्रामीण गरीब और जरूरतमंद मजदूरों को रोजगार की गारंटी दी है। लेकिन वर्तमान सरकार द्वारा किए जा रहे बदलावों से इस योजना की मूल भावना और आत्मा को समाप्त किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मजदूरों के अधिकारों से खुला खिलवाड़ किया जा रहा है, जिसके कारण ग्रामीण मजदूर पलायन के लिए मजबूर हो रहे हैं।
जिलाध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने समय रहते मनरेगा से जुड़े नियमों में सुधार नहीं किया और मजदूरों के हितों की रक्षा नहीं की, तो कांग्रेस पार्टी आने वाले समय में और उग्र आंदोलन करेगी।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मनरेगा केवल रोजगार की योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। इसके कमजोर होने से गांवों में बेरोजगारी बढ़ेगी और गरीब परिवारों पर सीधा असर पड़ेगा। उन्होंने मांग की कि मनरेगा को उसके मूल स्वरूप में लागू किया जाए, मजदूरों को समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए तथा जनविरोधी नियमों को वापस लिया जाए।
कार्यक्रम के अंत में कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट किया कि मनरेगा बचाओ अभियान केवल एक दिन का नहीं, बल्कि 26 फरवरी तक पूरे प्रदेश में लगातार जारी रहेगा। आने वाले दिनों में जिले के अन्य ब्लॉकों में भी विरोध प्रदर्शन और जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
पथरिया ब्लॉक में हुए इस प्रदर्शन से यह स्पष्ट संकेत मिल रहा है कि मनरेगा को लेकर आने वाले दिनों में राजनीतिक गतिविधियां और तेज हो सकती हैं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:-
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष घनश्याम वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पथरिया अध्यक्ष मुकेश मिरी, संपत जायसवाल, नेतराम साहू, उमेश सोनी, मुकेश साहू, ग्वालदास अनंत, युगल वर्मा, त्रिलोकी वर्मा, सरपंच लता मनीष वर्मा, सरिता वर्मा, सेवा राम, ओमप्रकाश साहू, राजू निषाद, रंजीत राजपूत, नरेश राजपूत, रंजीत वर्मा, छोटू वर्मा, सत्यानारायण वर्मा, बीरू वर्मा, ओमप्रकाश राजपूत, मनोज निषाद, तनिश कुर्रे, खेमू साहू, प्रेम प्रकाश राजपूत, देवा पेंटर, भीषण राजपूत, मानस लोधी, डब्बू साहू, रोशन राजपूत, टीकाराम यादव, निरंजन, मूलचंद राजपूत, कुशल राजपूत, साजन कुर्रे, भूपेंद्र मांडले, ललित धृतलहरे, तुलसी सोनवानी, किशुन राजपूत, चमन वर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।













0 टिप्पणियाँ