मुंगेली पुलिस की जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम ‘‘पहल’’ का सफल आयोजन,व्यापारियों के साथ पुलिस का संवाद, साइबर सुरक्षा से लेकर नशामुक्ति तक पर हुई गंभीर चर्चा
👉 मुंगेली पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने अभियान ‘‘पहल’’ के तहत छ.ग.चेम्बर ऑफ कामर्स (जिले के व्यापारियों) को साइबर अपराध, यातायात सूरक्षा जागरूकता एवं नशा मुक्ति, ड्रग्स की रोकथाम हेतू 01 दिवसीय बैठक आयोजित किया गया।
👉 व्यापारियों के साथ पुलिस का संवाद, साइबर सुरक्षा से लेकर नशामुक्ति तक पर हुई गंभीर चर्चा
👉 ‘‘पहल’’ अभियान के तहत मुंगेली पुलिस द्वारा चेम्बर ऑफ कामर्स जिले के व्यापारियों को सायबर फ्राड, यातायात नियमो व नशा मुक्ति के संबंध मे जानकारी देकर आमजन तक जागरूकता पहुंचाने की अभिनव पहल
👉 मुंगेली पुलिस की जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम ‘‘पहल’’ का सफल आयोजन, छ.ग. चेम्बर ऑफ कामर्स ने जागरूकता अभियान के तहत आमजन को नशा मुक्ति व सायबर फ्राड, यातायात नियमो की जानकारी देने लिया संकल्प
मुंगेली:- दिनांक 09 जनवरी 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय मुंगेली के सभा कक्ष में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का आयोजन जिले में पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ’पहल’ जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत किया गया, जिसकी अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल ने की। इस बैठक का उद्देश्य व्यापारियों को साइबर सुरक्षा, यातायात नियमों, नशा एवं ड्रग्स के दुष्प्रभावों तथा नवीन कानूनों की जानकारी देकर समाज में सकारात्मक संदेश देना रहा। बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल ने कहा कि वर्तमान समय में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, जिनका शिकार व्यापारी वर्ग भी हो रहा है। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी, फर्जी कॉल, ओटीपी फ्राड या बैंकिंग धोखाधड़ी की स्थिति में तत्काल साइबर टोल फ्री नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराना अत्यंत आवश्यक है। समय पर सूचना मिलने से न केवल अपराधियों तक पहुंच बनाई जा सकती है, बल्कि पीड़ित की राशि भी सुरक्षित की जा सकती है। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वे स्वयं सतर्क रहें और अपने ग्राहकों को भी साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करें।
पुलिस अधीक्षक ने यातायात नियमों के पालन को लेकर भी गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में अधिकांश मौतें लापरवाही के कारण होती हैं। नाबालिग बच्चों का वाहन ना देने के साथ ही साथ हेलमेट, सीट बेल्ट, गति सीमा और वाहन दस्तावेजों का पालन कर कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे अपने प्रतिष्ठानों और कर्मचारियों के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करें।
बैठक में नशा एवं ड्रग्स के दुष्प्रभावों पर भी विशेष चर्चा हुई। नशा केवल एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज को बर्बाद कर देता है। युवा वर्ग तेजी से नशे की गिरफ्त में आ रहा है, जो भविष्य के लिए गंभीर खतरा है। उन्होंने व्यापारिक संगठनों से अपील की कि वे नशामुक्त समाज के निर्माण में पुलिस का सहयोग करें और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इस दौरान नवीन कानूनों के संबंध में भी जानकारी साझा की गई, ताकि व्यापारी वर्ग कानूनों की सही समझ के साथ कार्य कर सके और अनजाने में किसी कानूनी परेशानी में न फंसे तथा सभी व्यापारी जो अपने शॉप की होर्डिंग सामने लगा के रखते है उसे अपने शॉप के किनारे या ऊपर में लगाए जिससे बाहर से आए ग्राहक अपने दुपहिया वाहन की पार्किंग कर सके जिससे रोड में यातायात व्यवस्था बना रहे और दाऊपारा चौक से लेकर बालानी चौक पड़ाव चौक के सभी व्यापारी अपने शॉप में लगाए कैमरा को सही तरह से व्यस्थित रखे जिससे शहर में किसी प्रकार की घटना होती है या यातायात व्यवस्था और संदिग्ध असामाजिक व्यक्ति पर शॉप में लगे कैमरा से नजर रखी जा सके साथ ही युवाओं की भविष्य को दृष्टिगत रखते मेडिकल स्टोर के संचालक से भी आग्रह किया गया कि अपने मेडिकल में किसी प्रकार की कोई नशीली दवा न रखे।
कार्यक्रम के दौरान छ.ग. चेंबर ऑफ कामर्स ने मुंगेली पुलिस का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि मुंगेली पुलिस के अभियान ‘‘पहल’’ को नई ऊंचाइंयों तक ले जाने तथा जिले के समस्त व्यापारियों तथा आमजन को नशा मुक्ति, यातायात नियमो तथा सायबर फ्राड के बारे मे जागरूक करने का संकल्प लिया गया।
पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल ने अपील करते हुये कहा कि व्यापारी समाज हमारे जिले की आर्थिक रीढ़ है। यदि व्यापारी जागरूक होंगे तो आम नागरिक भी स्वतः सुरक्षित होंगे। साइबर अपराध, नशा और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। पुलिस और समाज के समन्वय से ही सुरक्षित, स्वस्थ और कानूनसम्मत मुंगेली का निर्माण संभव है।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक तिवारी, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष नरेंद्र कोटरिया, उपाध्यक्ष प्रेम आर्य, महामंत्री प्रवीण वैष्णव, जिला मुंगेली चेंबर ऑफ कामर्स अध्यक्ष राजकुमार वाधवा, सचिन वाधवा, शरद ताम्रकार, निखिल आडवाणी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे। चेंबर पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक का समापन सकारात्मक संवाद और आपसी सहयोग की भावना के साथ हुआ, जिसमें समाज को सुरक्षित और जागरूक बनाने का संकल्प दोहराया गया।














0 टिप्पणियाँ