सड़क दुघर्टना में थाना प्रभारी की मौत-मुंगेली/जरहागंव
मुंगेली // जानकारी के मुताबिक जरहागांव थाना प्रभारी - नंदलाल पैकरा शासकीय कर्तव्य के तहत गुम इंसान की पता साजी करने राजस्थान गए हुए थे। इसी दौरान वहां एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में उनका निधन हो गया..नंदलाल पैकरा एक जिम्मेदार, कर्तव्यनिष्ठ और संवेदनशील पुलिस अधिकारी के रूप में जाने जाते थे उनका जाना क्षेत्र जरहागांव मुंगेली व पुलिस विभाग को अपूरणीय क्षति पहुंची है..!!
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र को लोगों में शोक की लहर दौड़ गई वे अत्यंत विनम्र थे। ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि मृत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे तथा उनके परिवारजनों को संबल दुखित परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें..
(ओम शांति ओम शांति ओम शांति )













0 टिप्पणियाँ