ओवरलोडिंग व धान रिसायक्लिंग में गंभीर उपलेटा राईस मिल को किया गया सील,अनियमितता पर कलेक्टर-एसपी ने उपलेटा व वर्धमान राईस मिल का सघन निरीक्षण
धान परिवहन करने वाले 09 वाहनों को किया गया जब्त
मुंगेली, 12 जनवरी 2026// जिले में धान के अवैध ओवरलोडिंग और रिसायक्लिंग की शिकायतों पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। राज्य शासन से प्राप्त अलर्ट तथा मुख्य सचिव की बैठक के उपरांत कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने उपलेटा व वर्धमान राइस मिल सहित उपार्जन केन्द्र नवागॉव घुठेरा का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गंभीर अनियमितताएं और गड़बड़ियां सामने आने पर उपलेटा राइस मिल को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया। वहीं धान परिवहन एवं ओवरलोडिंग में संलिप्त 09 वाहनों को जब्त किया गया है। साथ ही वर्धमान राईस मिल की जांच जारी है। इसी तरह उपार्जन केन्द्र नवागॉव घुठेरा में बिना जीपीएस वाले वाहन के माध्यम से धान के उठाव की जानकारी पर जांच किया जा रहा है।
कलेक्टर ने बताया कि जिले की राइस मिलों और सहकारी समितियों में धान की ओवरलोडिंग और रिसायक्लिंग से संबंधित लगातार शिकायतें एवं रिपोर्ट प्राप्त हो रही थीं। इन्हीं रिपोर्टों के आधार पर उपलेटा की 04 राइस मिलों में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं पाई गईं। निरीक्षण के दौरान राइस मिल के पीछे की बाउंड्रीवाल टूटी हुई पाई गई, जिससे बाहरी धान को अवैध रूप से खपाने की आशंका जताई जा रही है। कलेक्टर ने बताया कि कस्टम मिलिंग के नाम पर प्राइवेट मिलिंग की जा रही थी। इसके अलावा विभिन्न फर्मों के बीच किसी प्रकार का अधिकृत एंट्री-एग्जिट गेट नहीं था, जिससे एक फर्म का चावल दूसरी फर्म में अवैध रूप से खपाया जा रहा था।
कलेक्टर ने बताया कि राज्य से प्राप्त अलर्ट में जिस वाहन में धान के मूवमेंट की जानकारी मिली थी, वही वाहन राइस मिल परिसर में पाया गया। इससे यह स्पष्ट होता है कि शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा था। प्रारंभिक जांच में ओवरलोडिंग, अवैध परिवहन एवं धान रिसायक्लिंग से जुड़ा सुनियोजित नेटवर्क होने की संभावना भी सामने आई है। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि पूरे मामले की विस्तृत जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित राइस मिल संचालकों, फर्मों एवं संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय, अपर कलेक्टर श्री जी. एल.यादव, जिला खाद्य अधिकारी श्री हुलेश डड़सेना, सहकारिता आयुक्त श्री हितेश श्रीवास, डीएम नान श्री संदीप शर्मा, जिला विपणन अधिकारी श्री मनोज यादव, जिला परिवहन अधिकारी श्री असीम माथुर सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।















0 टिप्पणियाँ