मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना: श्रमिकों के 72 मेधावी बच्चे हुए लाभान्वित
मुंगेली, 22 जनवरी 2026// मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिक परिवारों के 72 मेधावी छात्र-छात्राओं को शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। श्रम विभाग द्वारा प्राप्त आवेदनों की विधिवत जांच के उपरांत पात्र पाए गए 72 मेधावी विद्यार्थियों के बैंक खातों में निर्धारित प्रोत्साहन राशि सीधे अंतरित की गई है। इस सहायता से विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री, फीस एवं अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति में सहयोग प्राप्त हुआ है।
योजना से लाभान्वित विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों ने शासन एवं श्रम विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया है। जिले में कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में श्रमिक वर्ग के बच्चों को शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने लगातार प्रयास किया जा रहा है, जिससे वे समाज एवं प्रदेश के विकास में सकारात्मक योगदान दे सके
श्रम पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह ठाकुर ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य निर्माण श्रमिकों के प्रतिभाशाली बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करना एवं उनकी आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है। योजना के अंतर्गत कक्षा 10वीं एवं 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर तथा व्यावसायिक, प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि दी जाती है। शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 75 प्रतिशत अथवा अधिक अंक प्राप्त करने पर छात्र को 05 हजार रुपये एवं छात्रा को 05 हजार 500 रुपये, स्नातक स्तर पर छात्र को 07 हजार रुपये एवं छात्रा को 07 हजार 500 रुपये, स्नातकोत्तर स्तर पर छात्र को 10 हजार रुपये एवं छात्रा को 10 हजार 500 रुपये तथा व्यावसायिक, प्रोफेशनल शिक्षा में छात्र को 12 हजार रुपये एवं छात्रा को 12 हजार 500 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है। विभाग द्वारा समस्त पंजीकृत निर्माण श्रमिकों से अपील की गई है कि वे अपने बच्चों की शिक्षा से संबंधित योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर नियत अवधि में आवेदन करें, ताकि अधिक से अधिक श्रमिक परिवार इस योजना का लाभ उठा सकें।













0 टिप्पणियाँ