वैभवी सिंह ठाकुर ने फिर से राष्ट्रीय मंच पर बनाया स्थान इंडिया 2026 प्रतियोगिता में मिस फोटोजेनिक का खिताब अपने नाम किया
बिलासपुर की माटी में जन्मी बिलासपुर की बेटी वैभवी सिंह ठाकुर ने फिर से राष्ट्रीय मंच पर बिलासपुर का परचम लहराते हुए बच्चों के प्रतिभा का सबसे बड़ा मंच जूनियर मिस इंडिया 2026 प्रतियोगिता में मिस फोटोजेनिक का खिताब अपने नाम किया और वह प्रतियोगिता के शीर्ष में पांचवें स्थान में अपनी जगह बनाकर बिलासपुर छत्तीसगढ़ को पुनः गरवान्वित किया वैभवी महज ही 14 वर्ष की जो श्री पद्माक्षी ग्लोबल स्कूल में कक्षा नवी की छात्रा है उसने अपने आत्मविश्वास अपने प्रतिभा के बल पर इस मंच में अपने छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं विशेषता को देश के राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुतीकरण करके ये साबित कर दिया कि जितनी उसकी मॉडर्न सोच है उतनी ही उसकी जड़े अपनी संस्कृति से जुड़ी है 14 साल की वैभवी सिंह ठाकुर ने लगातार राष्ट्रीय मंच पर सफलता हासिल कर वह मुकाम और प्रसिद्धि हासिल की है जिसकी कामना बड़े-बड़े लोग सपने में करते हैं वैभवी सिंह ठाकुर की उड़ान किसी सुविधा किसी बड़े क्षेत्र की मोहताज नहीं बस अपार इच्छा शक्ति होनी चाहिए यह दर्शाती है । वैभवी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता परिवार जनों बिलासपुर वासियों और दोस्तों के प्यार और आशीर्वाद का फल बताया है।













0 टिप्पणियाँ