Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016

इलेक्ट्रोहोम्योपैथी तथा हॉलिस्टिक मेडिसिन चिकित्सकों का राष्ट्रीय अधिवेशन 18 जनवरी को।

 इलेक्ट्रोहोम्योपैथी तथा हॉलिस्टिक मेडिसिन चिकित्सकों का राष्ट्रीय अधिवेशन 18 जनवरी को।

 नागार्जुन नेचुरोकेयर हेल्थ वेलनेस एंड रिसर्च सेंटर केंद्री अभनपुर नया रायपुर तथा हॉलिस्टिक मेडिसिन रिसर्च फाउंडेशन इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वधान में, अभनपुर, नवा रायपुर छत्तीसगढ़ में, 18 जनवरी 2026 को जीवोदय विद्यालय प्रांगण में अयोजित किया जा रहा है, जिसमें इलेक्ट्रोहोम्योपैथी एवं हॉलिस्टिक मेडिसिन तथा अन्य थेरेपी  जेसे, एक्यूपंक्चर, एक्यूप्रेशर, हिजामा (कपिंग), काईनेसीयोलॉजी काइरोप्रैक्टिक, साउंड हीलिंग, न्यूरो थेरेपी जैसे, विषयो के राष्ट्रीय वक्ता अपनी प्रस्तुति देंगे, तथा योग्य चिकित्सकों का सम्मान किया जाना निश्चित किया गया है, नागार्जुना नेचुरोकेयर हेल्थ वेलनेस एंड रिसर्च सेंटर एवं होलिस्टिक मेडिसिन रिसर्च फाउंडेशन इंटरनेशनल के द्वारा अधिक से  अधिक  चिकित्सकों से पहुंचने की अपील है, संस्था प्रमुख इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सक डॉ. विक्रम सिंह लाहौरी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसर, ये छत्तीसगढ़ में होने वाला द्वितीया अनूठा प्रयास है, ताकि पारंपरिक औषधियों को बढ़ावा जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ