Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016

सरपंच ने दे दी सैकड़ों पेंड़ो की बली,अनुविभागीय अधिकारी ने कहा बक्से नहीं जायंगे दोषी...

 सरपंच ने सामुहिक कार्यक्रम के आयोजन में आने वाले खर्च के लिए सैकड़ों पेंड़ो की दे दी बली,अनुविभागीय अधिकारी ने कहा बक्से नहीं जायंगे दोषी...

मुंगेली/पथरिया - ग्राम पंचायत सरपंच ने महज यह कह कर सैकड़ों हरेभरे पेंड़ो की कटाई करा दी है,कि उक्त स्थान पर मनरेगा से गोदी चलाई जायेगी। जबकि इस संबंध में संबंधित ग्राम सचिव ने बताया कि ग्राम में जब भी किसी प्रकार की सामुहिक आयोजन की जाती है उसमें आने वाले खर्च की राशि की व्यवस्था पेंडो को बेंचकर की जाती है। फिलहाल ये जांच का विषय है,ग्राम पंचायतों में इस तरह सैकड़ों हरेभरे पेंड़ो की कटाई किसके कहने पर की जा रही है। मामला अधिकारी के संग्यान में ला दी गई है। अधिकारी की माने तो दोषियों पर कार्यवाही होना तय है।

    ये पुरा मामला मुंगेली जिला अंतर्गत जनपद पंचायत पथरिया के ग्राम पंचायत सिलतरा की है। जहाँ कुछ दिन पहले सैकड़ों हरेभरे बबूल के पेंड़ो की कटाई करा दी गई है। ग्रामीणों की माने तो ये कटाई संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा कराई गई है। जबकि ग्राम सचिव के अनुसार ग्राम में बनी समिति द्वारा ग्रामीणों की सहमति से पेंड़ो की कटाई कराई गई है। वहीं सरपंच प्रतिनिधि राजेश साहू ने बताया कि उक्त जमीन पर बिजली सब-स्टेशन बनना प्रस्तावित है। इसलिए ग्रामीणों की सहमति से ग्राम समिति द्वारा पेंड़ो की कटाई कराई गई है। जहाँ उक्त पेंड़ो को बेचकर,ग्राम पंचायत में होने वाले सार्वजनिक आयोजन में खर्च की गई है।

पेंड़ो को बचाने राष्ट्रीय स्तर पर चल रहा अभियान

पीएम मोदी ने की है “एक पेंड मां के नाम” योजना की शुरुआत मार्च 2025 तक 140 करोड़ पौधे लगाने उद्देश्य

एक ओर जहाँ विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार (5 जून) को बुद्ध जयंती पार्क, नई दिल्ली में पीपल का पौधा लगाकर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान की शुरुआत की। प्रकृति के पोषण के लिए धरती माता और मानव जीवन के पोषण के लिए हमारी माताओं के बीच समानता दर्शाते हुए पीएम मोदी ने दुनिया भर के लोगों से अपनी माँ के प्रति प्रेम,आदर और सम्मान के प्रतीक के रूप में एक पेड़ लगाने और धरती माता की रक्षा करने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

जिस पर केंद्र और राज्य सरकार के विभाग भी ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के लिए सार्वजनिक स्थानों की पहचान करेंगे। गौरतलब है कि इस बार विश्व पर्यावरण दिवस की थीम भूमि क्षरण को रोकना और उलटना, सूखे से निपटने की क्षमता विकसित करना और मरुस्थलीकरण को रोकने का मुख्य उद्देश्य है।

मार्च 2025 तक 140 करोड़ पेड़ लगाने की योजना

एक पेड़ माँ के नाम अभियान के साथ इस साल सितंबर तक 80 करोड़ और मार्च, 2025 तक 140 करोड़ पेड़ लगाने की योजना बनाई गई है। इसके लिए “संपूर्ण सरकार” और “संपूर्ण समाज” नीति का पालन किया जाएगा। ये पेड़ पूरे देश में व्यक्तियों, संस्थाओं, समुदाय आधारित संगठनों, केंद्र और राज्य सरकार के विभागों और स्थानीय निकायों द्वारा लगाए जाएंगे।

   वहीं दुसरी ओर देखा जाए तो ठीक इसके विपरीत जिम्मेदार प्रतिनिधियों द्वारा अपनी निजी सुख सुविधाओं के लिए पेंड़ो की अंधाधुंध कटाई की जा रही है। फिलहाल मामला गंभीर है,अब देखना होगा कि संबधित अधिकारी उक्त पंचायत प्रतिनिधियों पर किस तरह की कार्यवाही करते हैं।

सरपंच प्रतिनिधि- उक्त जमीन पर बिजली सब-स्टेशन बनना प्रस्तावित है। इसलिए ग्रामीणों की सहमति से ग्राम समिति द्वारा पेंड़ो की कटाई कराई गई है। जहाँ उक्त पेंड़ो को बेचकर,ग्राम पंचायत में होने वाले सार्वजनिक आयोजन में खर्च की गई है। 

बी.आर.ठाकुर SDM पथरिया - इस संबंध में किसी तरह की जानकारी नहीं है,यदि ऐसा हुआ है तो मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ