धामनपुरी में शांति भाईचारे सौहार्द ख़ुशी उमंग हर्ष उल्लास का पर्व होली मनाया गया
ब्लाक बड़ेराजपुर के अंतर्गत आदर्श ग्राम धामनपुरी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रंगोत्सव होली अति आनंद एवम निष्ठा भाव आत्म विभोर वा शांति पूर्ण वातावरण के साथ मनाया गया। जहां पर युवा चेतना मंच के द्वारा भव्य होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें गांव के वरिष्ठ सियान सरपंच पंच पटेल की शुभ गरिमा मय उपस्तिथि में भगवान राधाकृष्ण के छाया विग्रह पर दीप प्रज्ज्वलित कर,आए अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया। पश्चात सुंदर परंपरागत फाग गीतों का गायन युवा चेतना मंच के संयोजक श्री मोतीलाल राठौर राजेश नेताम द्वारा सुंदर संगीतमय प्रस्तुत किया गया। जिसमें उपस्थित अपने आप को नाचने से नहीं रोक पाए और झूमने लगे,बता दें हर साल नए विचारों वा नया नया कार्यक्रम आयोजित कर ब्लाक बड़ेराजपुर में अलग पहचान बना चुका है।
ग्राम पंचायत आदर्श ग्राम धामनपुरी होली के दूसरे दिन होली मिलन समारोह आयोजित कर सियानोंं का सम्मान कर उनसे आशीष लिया जाता है और नशा पान से दूर रहने वा सदेव सत्य की मार्ग प्रशस्त करने की नसीहत युवा चेतना मंच द्वारा संदेश दिया जाता है। आस पास की गांवों के अपेक्षा अधिक उत्साह उमंग का माहौल बना रहता है जो कि रंग पंचमी तक बना रहेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में जी तोड़ मेहनत करने वालों में मोतीलाल राठौर संयोजक, राजेश कुमार नेताम,आशाराम,श्यामलाल नेताम,चंदू लाल राठौर, दिनेश कुमार नेताम, देवनाथ नेताम,पतिराम नेताम,धीरपाल नेताम ,गीतेश मरकाम शामिल है। कार्यक्रम का संचालन मोतीलाल राठौर द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ