चिरमिरी से दुर्ग तक जाने वाले यात्रियों को हो रही है परेशानी,बिना रेल परिवहन किसी भी क्षेत्र का विकास संभव नहीं – महेश प्रसाद
सरगुजा//---चिरमिरी का इतिहास काफी पुराना रहा है। जहां अंग्रेजो द्वारा चिरमिरी रेल लाईन का विकास किया गया था। जो कि धीरे धीरे यात्रियों की सुविधा को ध्यान देते हुए इसका विकास किया गया था।जिससे खडगावां चिरमिरी मनेंद्रगढ़ और आस पास के क्षेत्र के क्षेत्र वासियों एवं व्यापारियों के लिए आवागमन आसान हुआ करता था और मनेंद्रगढ़ चिरमिरी जैसे क्षेत्रों में व्यापार ने फ़लना फूलना शुरू किया। इस कारण एक दुरांचल क्षेत्र होने के बाद भी आज चिरमिरी ने नगर पालिक निगम जैसे बड़े क्षेत्र का रूप लिया ।
जबकि रायपुर जो की छत्तीसगढ़ की राजधानी के रूप में जाना जाता है और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों द्वारा वहां पहुंचने के लिए सबसे सुलभ साधन चिरमिरी से दुर्ग रेल लाइन थी किंतु उसे भी सरकार द्वारा बंद कर केवल बड़े उद्योगपतियों के उद्योग को फायदे पहुंचाने हेतु मालगाड़ी की सुविधा को बढ़ाया जा रहा है । क्या सरकार बड़े उद्योगपतियों द्वारा ही चुनी जाती है क्या एक गरीब का सरकार बनाने में कोई योगदान नहीं है ?
यह तो सोचने वाली बात है की सरकार कैसे सिर्फ एक वर्ग को सुविधा और देश की आम जनता को परेशानी और महंगाई के अलावा कुछ नहीं दिया । सरकार देश में अच्छी चिकित्सा एवं शिक्षा की बात करती है लेकीन परिणाम साफ जाहिर है की सरकार केवल और केवल संपन्न वर्गो के लिए ही बनाई जाती है। चुनाव आते ही चिरमिरी मनेन्द्रगढ़ और खडगवां क्षेत्र की जनता से वोट पांव पड़कर मांगा जाता है लेकिन जब बात क्षेत्र के विकास की आती है तो विकास के नाम पर ठेंगा पकड़ा दिया जाता है । सरकार को मालूम होना चाहिए की किसी क्षेत्र का विकाश करने के लिए यातायात की सुगमता अत्यन्त आवश्यक है। लेकिन हम ऐसी सरकार से उम्मीद भी क्या करे जिसे गरीबों से कोई सरोकार नहीं है। लेकीन सरकार इस चीज को समझ ले कि अब जनता और बर्दाश्त नहीं करेगी
0 टिप्पणियाँ